भारत : कोरोना के 1.14 लाख नए मरीज मिले,2677 की हुई मौत

SHARE:

देश /डेस्क

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक देश में COVID19 के 1,14,460 नए मरीज मिले है।जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या  2,88,09,339 पहुंच चुकी है ।वहीं 2677 लोगो की मौत हुई है । कोरो ना बीमारी से मरने वालो की संख्या 3,46,759  हो गई है। बता दे की आज दो महीने बाद सबसे कम मामले सामने आए हैं ।






वहीं बीते 24 घंटो में 1,89,232 लोग बीमारी से ठीक हुए है ।देश में बीमारी से ठीक होने के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,69,84,781 हो गई है । देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,77,799 है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बताया गया कि देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा  23,13,22,417 हो गया है। वहीं भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,36,311 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 36,47,46,522 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं ।






देश की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई