बिहार :स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए डीएम डॉ आदित्य प्रकाश सहित अन्य अधिकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री प्रत्यय अमृत के द्वारा कोविड 19 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक वीसी के माध्यम से की गई ।बैठक में सभी डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे ।बैठक में किशनगंज जिलाधिकारी, डॉ आदित्य प्रकाश और सिविल सर्जन,डीपीएम स्वास्थ्य तथा अन्य चिकित्सकीय पदाधिकारियों ने वीसी के माध्यम से हिस्सा लिया।






जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा बताया गया कि बैठक में प्रधान सचिव के द्वारा मुख्यत: 45 से अधिक उम्र के लोगो को जागरूक कर आधिकाधिक वैक्सीनेशन की रणनीति,मोबाइल टीकाकरण के माध्यम से टीकाकरण, वैक्सीन की उपलब्धता, रैपिड एंटीजन सहित आरटीपीसीआर कोविड टेस्टिंग, कोविड संक्रमित मरीज का सत्यापन कराकर मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने तथा अनुदान हेतु कार्रवाई और हाल ही में लॉन्च हिट एप, जिससे होम आइसोलेशन वाले मरीज का फॉलो अप करने के बिन्दु पर समीक्षा की गई।


इसके अतिरिक्त संक्रमण चेन तोड़ने हेतु प्रभावी लॉकडाउन की स्थिति,माइक्रो कंटेनमेंट जोन,कोविड केयर सेंटर संचालन ,टेलीमेडिसिन आदि बिन्दुओं पर भी समीक्षा की गई। तदुपरांत तत्संबंधी दिशा निर्देश प्राप्त हुएउक्त बैठक में डीएम के अतिरिक्त सिविल सर्जन श्रीनन्दन,डीपीएम स्वास्थ्य,मोनाजीर, डॉ अमित अन्य पदाधिकारियो ने भाग लिया।






आज की अन्य खबरें :

बिहार :स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक ,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए डीएम डॉ आदित्य प्रकाश सहित अन्य अधिकारी