दिल्ली :राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना,कहा मोदी सरकार के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना और ब्लैक फंगस महामारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है ।राहुल गांधी ट्वीट के जरिए केंद्र पर लगातार निशाना साध रहे हैं। शनिवार को राहुल गांधी ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए देश में कोरोना के साथ-साथ बढ़ रही ब्लैक फंगस महामारी के लिए केंद्र सरकार के कुशासन को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही उन्होंने वैक्सीन के बाद अब देश में ब्लैक फंगस की दवा की कमी के मुद्दे के लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “मोदी सिस्टम के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना के साथ-साथ ब्लैक फंगस महामारी है. वैक्सीन की कमी तो है ही, इस नयी महामारी की दवा की भी भारी कमी है. इससे जूझने के लिए PM ताली-थाली बजाने की घोषणा करते ही होंगे.”






बता दे की कल अपने एक ट्वीट में राहुल गांधी ने देश में वैक्सीनेशन की स्थिति पर केंद्र सरकार को घेरा था. राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक आंकड़ा शेयर किया जिसके मुताबिक, 70 फीसदी जिलों ने प्रति 100 की आबादी पर 20 से भी कम डोज प्राप्त हुए हैं. इसी के साथ राहुल ने लिखा, “मिस्टर मोदी, लोगों का टीकाकरण कीजिए, देरी नहीं.”

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने वैक्सीन को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा था, वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं. केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ. इससे पहले उन्होंने कहा था, “आने वाले समय में बच्चों को कोरोना से सुरक्षित करना होगा. पीडियाट्रिक स्वास्थ्य सुविधाएं व वैक्सीन-इलाज के प्रोटोकॉल अभी से तैयार होने चाहिए. देश के भविष्य के लिए वर्तमान मोदी सिस्टम को नींद से जगाना जरूरी है।






आज की अन्य खबरें पढ़े

दिल्ली :राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना,कहा मोदी सरकार के कुशासन के चलते सिर्फ भारत में कोरोना और ब्लैक फंगस महामारी