क्या बिटकॉइन का बुलबुला अब फूट चुका है ?
दुनिया भर के निवेशकों के अरबो रुपयों डूबने के आसार ?
न्यूज़ लेमनचूस ने पहले भी अपने पाठकों को किया था इस जोखिम से सावधान।
सुशील दुबे
क्रिप्टो करेंसी, कंप्यूटर और डिजिटल दुनिया की एक ब्लॉकचैन तकनीक, जिसने हाल ही में दुनियाभर के निवेशकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया।
इसमें किये गए निवेश कुछ ही समय मे निवेशकों को हजार गुना मुनाफे दे रहे थे।
ऐसे ही कम समय मे पैसे दुगने वाले स्कीम को देख कई लोग अपनी जमा पूँजी इसमें निवेश करने लग गए थे।
निवेशकों की माने तो अप्रैल माह के मध्य तक बाजार की स्थिति ऐसी बन गयी थी कि कइयों ने बहुत ही अच्छे लाभ कमाए।
इसी क्रम में सबसे बड़ा उदाहरण पेश किया था , विश्व की नामी गिरामी कम्पनी “टेस्ला” के सीईओ ‘एलोन मस्क’ ने।
एलोन मस्क दुनियाभर में उन्नत तकनीकी विकास और भविष्य की सोच रखनेवाले लोगों में गिने जाते हैं।
और ऐसे में जब बिटकॉइन अच्छा प्रदर्शन कर रही थी तो एलोन मस्क ने भी इसमें निवेश कर डाला।
सबसे दिलचस्प बात तो यह देखी गयी कि एक क्रिप्टो कॉइन जिसका नाम “डोज कॉइन” है इसका निर्माण बस मजाक ही मजाक में कर दिया गया था, इसके सहयोग मे एलोन मस्क ने कई ट्वीट कर दिए, जिसके परिणामस्वरूप इसके कीमतों में कई गुना उछाल आई।
सबसे बड़ा उदाहरण यह समझे पाठक की, जनवरी 2021 में डोज कॉइन में यदि किसी निवेशक ने मात्र 10 हजार रुपये का निवेश किया था तो उसकी कीमत मई 2021 में बढ़कर 11.50 लाख की हो गयी थी।
जी हाँ !! आपने सही पढ़ा है दस हजार रुपये के निवेश की कीमत मात्र 5 महीनों में ही साढ़े ग्यारह लाख रुपये हो गई थी।

तो मामला ऐसा रहा कि दुनिया भर के लोगो की नजर में यह लाभ कमाने का सबसे तेज़ ज़रिया बन गया और लोग बैंक में पैसे रखने के बजाय क्रिप्टो में निवेश करने लगें।
क्रिप्टो बाजार बहुत ही अच्छा लाभ दे रही थी, तभी अचानक एलोन मस्क ने बिटकॉइन माइनिंग को पर्यावरण संरक्षण के विरुद्ध ख़तरा बताया, क्योंकि माइनिंग में होने वाले बिजली की खपत और कार्बन उत्सर्जन दर पर्यावरण के लिए चिंताजनक है।
एलोन मस्क ने जैसे ही यह बातें कहीं, विश्व के क्रिप्टो बाजार में में अफरा तफ़री मच गई।
रही सही कसर चीन ने एक खबर फैलाकर कर दी कि चीनी बैंक क्रिप्टो को सपोर्ट नही करेंगी, और सरकार इन्हें बैन भी करने वाली है।
इनसब खबरों ने वैश्विक बाजार में उथल पुथल मचा दिया और फिर जो बिटकॉइन 62000 $(करीब 45 लाख रुपये) के उच्चतम स्तर पर पहुँच चुका था वह गिरने लगा, और इस वर्ष के सबसे न्यूनतम स्तर पर पहुँच गया, और अभी भी यह गिरावट जारी है जिसका अंदाज अब निवेशक नही लगा पा रहे हैं।
भारतीय मूल्य में देखा जाए तो बिटकॉइन अभी 20 लाख के मूल्य पर ट्रेड कर रहा है।
इसमें आयी गिरावट का अंदाज़ा आप इससे ही लगा सकते हैं।
क्रिप्टो बाजार में आई आँधी ने बिटकॉइन सरीखे अन्य कॉइन्स पर भी बहुत बुरा असर डाला है।
अन्य कॉइन्स जिन्हें ऑल्ट कॉइन (Alt Coin) यानी कि अल्टरनेटिव कॉइन भी कहा जाता है, इनके भी मूल्यों में भी आई गिरावट ने निवेशकों को भारी नुकसान पहुंचा दिया है।
भारतीय निवेशकों की स्थिति पर एक नजर
चूंकि भारत की सरकार ने अब तक कोई भी आवश्यक गाइडलाइन्स इस संदर्भ में जारी नही किया है और न ही उन एक्सचेंजेस को लेकर कुछ अपना रुख साफ किया है।
परंतु भारतीय निवेशकों के साथ समस्या यह उत्त्पन्न हो रही है कि आरबीआई ने सभी बैंकों को चुपके से निर्देश जारी किया है कि वे इन क्रिप्टो एक्सचेंजेस को कोई भी बैंकिंग सहायता न प्रदान करें।
जिसके परिणामस्वरूप भारत मे कार्य कर रहे एक्सचेंजेस अब परेशान हैं कि जाए तो जाए कहाँ, क्योंकि इससे पहले वर्ष 2020 में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को क्रिप्टो नियामक सम्बंधित आवश्यक नियम कानून बनाने के लिए प्रारूप तैयार करने को निर्देश दिये थे,परन्तु सरकारी रवैया अभी भी ढुल मूल बना हुआ है।
वही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इससे सम्बंधित पेज और वीडियो प्लेटफार्म पर निवेशकों में इस बात का क्रोध दिखाई दे रहा है कि सरकार 2017 से अब तक अपना रुख साफ नही कर पाई है और उन्हें ट्रेडिंग करने से रोक दिया जा रहा है।
चूंकि बैंकों से मिलने वाले आवश्यक सुविधाओं पर रोक लग गयी है तो इस कारण भारतीय बाजार में भी गिरावट आती जा रही है और निवेशक परेशान हो कर विकल्प ढूंढ रहे हैं।
ऐसे परिस्थिति में जहाँ कोरोना की मार ने लोगो को परेशान कर रखा है और इस स्थिति में निवेशकों के अधिकार कौन सुनिश्चित करेगा यह एक बड़ा प्रश्न है।
न्यूज़ लेमनचूस अपने पाठकों से आग्रह करता है कि ऐसे किसी भी त्वरित लाभ देने वाले निवेश जो अत्यंत जोखिमपूर्ण है इनके विषय में में स्वयं से अनुसंधान कर लाभ नुकसान को सुनिश्चित करने के बाद ही निवेश की सोचें।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- सांसद डॉ जावेद आजाद और विद्यायक कमरुल हुदा ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात ,समस्याओं से करवाया अवगतसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद और विद्यायक कमरुल हुदा ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से उनके कार्यालय में मुलाकात की और जिले की ज्वलंत समस्याओं … Read more
- पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेलकिशनगंज/रणविजय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पौआखाली पुलिस ने फरार वारंटियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया और इस अभियान के तहत पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को … Read more
- पुलिस अधीक्षक ने कोचाधामन थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए जरूरी निर्देशकिशनगंज/प्रतिनिधि एसपी संतोष कुमार ने गुरुवार की रात्रि को कोचाधामन थाना का किया औचक निरीक्षण।निरीक्षण की भनक पहले से किसी को भी नहीं थी।बेहतर पुलिसिंग एवं विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ … Read more
- किशनगंज:युवती ने युवक पर दुष्कर्म का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिसयुवती ने महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी करवाई दर्ज किशनगंज /प्रतिनिधि जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।मामले में … Read more
- अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा को ले कर एसडीएम – एसडीपीओ ने केंद्रों का लिया जायजाकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों में अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित होने वाली प्रारंभिक लिखित परीक्षा को लेकर … Read more
- BiharNews:किशनगंज में महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म,परिजनों ने बताया ईश्वर का उपहारडॉ चांदनी सहगल की टीम ने किया जटिल और चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन संवाददाता/ किशनगंज किशनगंज स्थित माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया … Read more
- रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया गया वितरण किशनगंज /प्रतिनिधि इडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सैकड़ों बेसहारा और जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया। तेघरिया स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में रेडक्रॉस … Read more
- महिला ने तीन व्यक्तियों पर दुष्कर्म का लगाया आरोप,मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि बहादुरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बुधवार की शाम बहादुरगंज थाना क्षेत्र के तीन व्यक्ति के विरुद्ध महिला थाना में दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करवाई है। … Read more
- पुलिस ने बहुचर्चित छात्र मौत मामले के आरोपी को बंगाल से किया गिरफ्तारकिशनगंज/पोठिया/इरफान पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र में दर्ज बहुचर्चित छात्र आत्महत्या कांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना कांड संख्या 127/25 एससी एसटी एक्ट और हत्या … Read more
- नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभकिशनगंज /रणविजय 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी एम. ब्रोजेन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का … Read more
- पुलिस अवर निरीक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजितसंवाददाता/किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अंतर्गत पुलिस अवर निरीक्षक पद पर नियुक्ति हेतु आयोजित … Read more
- किशनगंज में उत्पाद विभाग की कारवाई,291 लीटर शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तारकिशनगंज/राहुल कुमार किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग के द्वारा मद्य निषेध अधिनियम के तहत लगातार शराब तस्करों और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इसी … Read more





























