किशनगंज :बढ़ते संक्रमण को देख चेन ब्रेक को जिला पदाधिकारी ने की सभी बी डी ओ के साथ बैठक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  • कोरोना टीकाकरण एवं जांच पर विशेष ध्यान देने का निर्देश
  • माइक्रो कंटेन्मेंट जोन, मास्क चेकिंग अभियान की समीक्षा

किशनगंज /संवादाता

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बढ़ते संक्रमण को देख चेन ब्रेक के लिए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ विडिओ कॉन्फ़्रेनसिंग (वि सी) के माध्यम से बैठक की जिसमें जिला पदाधिकारी के द्वारा जिले में कोविड वैक्सीनेशन , माइक्रो कंटेन्मेंट जोन, मास्क चेकिंग अभियान की समीक्षा की गयी | बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कोरोना संक्रमण का दूसरा चरण शुरू हो गया है।इस चरण में विगत मार्च में पहला कोविड पॉजिटिव केस पाया गया था। उसके बाद अभी तक 281 संक्रमित व्यक्ति पाए गये हैं । इसमें 264 संक्रमित व्यक्ति होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं है | वहीं 17 पॉजिटिव व्यक्तियों को बेहतर इलाज महेश्बथ्ना स्थित कोविड केयर सेंटर में इलाज किया जा है।


नगर परिषद, किशनगंज क्षेत्र में हैं सबसे ज्यादा संक्रमित व्यक्ति –


जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा सबसे ज्यादा संक्रमण प्रभावित मरीज नगर परिषद, किशनगंज क्षेत्र का है नगर परिषद क्षेत्र, किशनगंज में 198 पॉजिटिव मरीज सक्रिय है। किशनगंज ग्रामीण क्षेत्र में 03 , दिघलबैंक में 06, ठाकुरगंज में 19, बहादुरगंज में 04 , पोठिया में 02, कोचाधामन में 05 , तथा प्रवासी 43 व्यक्ति संक्रमित व्यक्ति हैं । इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। यदि हम उम्रवार विश्लेषण करते हैं तो 40 वर्ष से कम उम्र व्यक्तियों में सबसे ज्यादा व्यक्ति संक्रमित हुए हैं |

जिलाधिकारी ने बैठक में शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया

जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने कहा जिले में कुल 30 कन्टेनमेंट जोन बनाये गये हैं। जिसमें से किशनगंज शहरी छेत्र में 24, बहादुरगंज में 02, किशनगंज ग्रामीण 01, कोचाधामन 01, ठाकुरगंज 02 माइक्रो कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं | गुरुवार को जिलाधिकारी के द्वारा स्वयं ठाकुरगंज माइक्रो कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण किया गया था| उसी प्रकार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के माइक्रो कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण कर आस पास के सभी घरों के व्यक्तियों की जांच अवश्य करवाएं | अभी तक जिले के कुल 320966 लक्ष्य के अनुरूप 63673व्यक्तियों का ही टीकाकरण हो पाया है जो काफी चिन्ता का विषय है| इसलिए सभी ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं | अब तक कुल 3.78 लाख लोगों की कोरोना जांच हो सकी है| इसमें 4748 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है तो 4451 लोग संक्रमण से जुड़ी चुनौती को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं| जिले में संक्रमण की दर 1.2 है तो रिकवरी दर 93.07 के करीब है| संक्रमण के प्रसार की संभावना बनी हुई है| लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट किया है| ताकि संक्रमण के प्रसार संबंधी किसी भी संभावनाओं को नकारा जा सके| गौरतलब है कि कोरोना को लेकर फिलहाल जिले की स्थिति सामान्य बनी हुई है|अभी टीकाकरण का कार्य 119 जगहों पर चल रहा है।

  • जिले में मास्क चेकिंग अभियान तेज करें :-
    जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा जिले में संक्रमण पर रोकथाम के लिए चल रहे मास्क चेकिंग अभियान को और तेज गति देने आवश्यकता है । जिसके तहत जिले में मुख्य बाजार समेत विभिन्न चौक-चौराहे पर अभियान चलाकर मास्क का उपयोग नहीं करने वाले लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया और बचाव से संबंधित अन्य आवश्यक उपाय को अपनाने की जानकारी दी गई। ताकि हर हाल में बढ़ते संक्रमण पर विराम संभव हो सकें और लोगों को स्थाई निजात मिल सके |

कोविड-19 से बचाव के लिए इन बिंदुओं पर विशेष ध्यान:


• मास्क का प्रयोग अवश्य करें
• हाथों को बार-बार पानी और साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें
• सहयोगियों से परस्पर दूरी बनाकर रखें
• कार्य के दौरान अति आवश्यक वस्तु को ही छुए
• सहकर्मियों से बात करें, अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल रखें|

किशनगंज :बढ़ते संक्रमण को देख चेन ब्रेक को जिला पदाधिकारी ने की सभी बी डी ओ के साथ बैठक