खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की आठ वीं वाहिनी के हेडक्वार्टर कम्पनी बड़ामनीराम जोत के जवानों ने चाइना के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया । एसएसबी की आठवीं वाहिनी से मिली जानकारी के अनुसार चाइना के रहने वाले दोनों व्यक्ति अवैध रूप से पीलर संख्या 87/04 से होकर भारत से नेपाल जाने के फिराक में थे ,लेकिन सीमा पर तैनात आठवीं वाहिनी के जवानों ने पूछताछ के लिए रोका ।
पूछताछ के क्रम में वे दोनों वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए । इसके बाद एसएसबी के जवानों ने दोनों व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया। साथ ही उक्त चाइनीज दोनों व्यक्ति को नेपाल जाने के लिए सहयोग करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को भी गिरफ्तार किया।
इसके साथ ही उक्त व्यक्तियों के पास से दो सैमसंग फोन , एक ओपो फोन , सिमकार्ड , नेपाली मुद्रा 2400, भारतीय मुद्रा 1000 , अमेरीकन डॉलर 90 व हीरो ग्लैमर बाइक (74एएफ4283) को जब्त कर लिया। गिरफ्तार चाइनीज व्यक्ति के नाम चेन जिफ़ा , डिंग शोउ शेंग व भारतीय नागिरक के नाम मोहम्मद हनीफ ( 41) दोहागुड़ी ,अधिकारी ,जिला दार्जीलिंग के रहने वाले बताये गये हैं। एसएसबी अपनी सारी कार्यवाही करने के बाद जब्त सामान व दोनों चाइनीज व्यक्ति व भारतीय नागरिक को नक्सलबाड़ी थाने को सुपुर्द कर दिया है।