बिहार :पंजाब मजदूरी करने गए तीन मजदूरों की हादसे में हुई मौत.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /संवादाता

बिहार के सीमावर्ती इलाकों से हर साल हजारों की संख्या में रोजी रोटी की तलाश में लोग दूसरे राज्यो में पलायन को मजबुर है ।मालूम हो कि रोजगार की तलाश में जाने वाले मजदूरों की हर साल बड़ी संख्या में मौत होती है ।लेकिन उसके बावजूद कोई सुधि लेने वाला नहीं होता ।

एक बार फ़िर दुर्घटना ने कई जिंदगियां उजाड़ दी है ।घटना अररिया ज़िला से जुड़ा हुआ है. जहां पंजाब मज़दूरी करने गए 3 मजदूर की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हैं. जिनमें से कुछ को रेस्क्यू कर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. कुछ और लोगों का रेस्क्यू अभी किया जा रहा है. बताया जाता है कि पंजाब के लुधियाना स्थित शकरपुरा ढाबा रोड में मकान गिरने से उसकी चपेट में आने से फारबिसगंज प्रखंड के खबासपुर गांव के तीन मजदूरों की मौत हो गई.

इस हादसे में अन्य 35 मजदूर घायल हो गए हैं. घटना सोमवार की है. घटना की सूचना के बाद खबासपुर गांव में मृतक के घरों में कोहराम मचा है. मृतकों में खबासपुर वार्ड सात के मो. खुर्शीद (50 वर्ष), मो. मुस्तकीम (42 वर्ष) व मो. शमशुल (30 वर्ष) शामिल हैं. सभी मजदूर 15- 20 रोज पूर्व गांव से काम पर पंजाब गए थे. मजदूरों को ले- जाने वाला ठेकेदार घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. सभी 35 घायलों का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक इस गांव के सौ से ज्यादा लोग पंजाब में जुगाड़ टेक्नोलॉजी से मकान बनाने और मकान को उठाने आदि का काम करते हैं. मगर तीन की मौत और 35 के घायल होने के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल है. मृतकों के घरों में परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन है.

एक तरफ सरकार बड़े बड़े दावे तो करती है लेकिन उसकी ज़मीनी हकीकत कुछ और ही होता है. सरकार का अपने राज्य से पलायन रोकने में पूरी तरह से नाकाम है. ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी घटना हुई है जिसमें कई लोगों की अबतक जानें जा चुकी है. जरूरत है सरकार समय रहते इतने बड़े मसले पर फैसला ले ताकि मजदूर अपनों से दूर न जाए और एक साथ रहकर परिवार के साथ छोटी सी ज़िंदगी गुज़ार सके।

बिहार :पंजाब मजदूरी करने गए तीन मजदूरों की हादसे में हुई मौत.परिजनों का रो रो कर बुरा हाल