किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखण्ड अंतर्गत टॉप-10 मैट्रिक और इंटर के छात्र एवं छात्राओं को मैट्रिक परिणाम के बाद प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में कैरियर काउन्सलिंग से संबंधित छात्रों के सवालों के जवाब के लिए अंचलाधिकारी अजय कुमार चौधरी एवं आईएएस नूरुल कमर मौजूद होंगे।
यंग ग्रुप ऑफ टेढागाछ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह के प्रोग्राम से छात्र एवं छात्राओं में करिअर चुनने में आसानी होती है।
वहीं यंग ग्रुप ऑफ टेढागाछ के सचिव आई एच रब्बानी मीडिया से बात चीत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 06 वर्षों से प्रतिभा प्रोत्साहन कार्यक्रम ने इलाके में शिक्षा को लेकर काफ़ी बदलाव आया है।बच्चों के अंदर कॉम्पिटिशन की भावना भी जागृत हुई है। हमारी टीम छात्र एवं छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों एवं शिक्षाविद से शामिल होने की अपील करती है।
अंचल अधिकारी से वार्ता के दौरान अबु रेहान, मुन्ना रजक,विजय कुमार साह,अबु फरहान आदि शामिल थे।





























