आज का राशिफल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिन बुधवार दिनांक 24 मार्च 2021 का राशिफल

प्रयागराज /ज्ञानेंद्र द्विवेदी

मेष-भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी पर विचार कर सकते हैं। गृहकलह से बचना चाहिए। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। कोई समस्‍या वाली बात नहीं दिखाई दे रही है।

वृषभ-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। यह पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। भाई, बहन, मित्रों का साथ मिल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार आपका सही चल रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें।

मिथुन-वाणी पर नियंत्रण रखें। पूंजी निवेश अभी न करें। धनागमन है। कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि है। खर्च की अधिकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा, व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करें।

कर्क-नाय‍क-नायिका, सितारों की भांति चमक रहे हैं। सार्थक उर्जा का समावेश है आपमें। प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा नहीं है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। सकारात्‍मकता बनी हुई है। आज का दिन आपके लिए बहुत अच्‍छा है। बजरंग बली की अराधना करें। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

सिंह-खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। मन बहुत चंचल रहेगा। बहुत ज्‍यादा सोचकर परेशान हो सकते हैं। मन परेशान, स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। व्‍यापार ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। नौकरी-चाकरी की अच्‍छी स्थिति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यापार भी अच्‍छा है, प्रेम भी अच्‍छा है। सफेद वस्‍तु का दान करें।

तुला-उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। राजसत्‍ता पक्ष से कुछ अच्‍छा समाचार मिल सकता है। व्‍यापारिक स्थिति अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अच्‍छा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-भाग्‍यवश कुछ काम बनेगा। अपनों का आशीर्वाद मिलेगा। मन धार्मिक बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सुधरते जा रहे हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक करें।

धनु-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। थोड़ा बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार की भी बहुत अच्‍छी स्थि‍ति आज के दिन नहीं रहेगी। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। भगवान शिव की शरण में जाएं। उनका अभिषेक करें। कोई भी काली वस्‍तु का दान करें। अच्‍छा रहेगा।

मकर-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार मे तरक्‍की करेंगे। मन रंगीन बना रहेगा। छुट्ट‍ियों सा महसूस करेंगे। अच्‍छी स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब अद्भुत दिखाई दे रहा है। सफेद वस्‍तु का दान करें। सब अच्‍छा रहेगा।

कुंभ-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। शत्रु स्‍वयं मित्रता के लिए आगे बढ़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है लेकिन थोड़ा परेशान कर सकता है। प्रेम और व्‍यापार की अच्‍छी स्थिति है। किसी गरीब को दूध दें, अच्‍छा रहेगा।

मीन-भावुकता में आकर निर्णय न लें। मन परेशान रहेगा। प्रेम में उलझने की स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम भी अच्‍छा है। व्‍यापार सही दिख रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें। अच्‍छा रहेगा।

आज का राशिफल