बिहार : भारत नेपाल सीमा से SSB ने सवा 6 करोड़ के चरस के साथ वैशाली के तस्कर को किया गिरफ्तार,कई एजेंसी कर रही पूछताछ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /सीतामढ़ी

बिहार के सीतामढ़ी में भारत नेपाल सीमा पर जांच के दौरान एसएसबी को बड़ी सफलता मिली है ।एसएसबी ने जांच के दौरान 25 किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है ।बरामद चरस की कीमत 6 करोड़ 25 लाख से अधिक बताई जा रही है ।

जिले के सोनबरसा बॉर्डर में यह सफलता एसएसबी को मिली है ।गिरफ्तार तस्कर की पहचान वैशाली जिले के सराय निवासी 28 वर्षीय चंदन कुमार के रूप में की गई है। एसएसबी इंस्पेक्टर जीडी अविनाश जाखड़ के नेतृत्व में 51वीं बटालियन के जवानों को यह सफलता मिली है। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि चरस तस्कर रौहतट से चरस लेकर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा था इसी दौरान बॉर्डर पर तैनात एस एस बी गश्ती पार्टी ने इसे धर दबोचा।

तस्कर ने अपने पैर और पैंट,एवं कमीज़ के अंदर जिस तरह से छुपा कर रखा था प्रथम दृष्टया उसे कोई पकड़ नहीं सकता था ।एसडीबी जवानों एवं अधिकारियों की पारखी नजर ही कह सकते है कि उक्त तस्कर पकड़ में आया । बरामद चरस का अंतर्राष्ट्रीय बाजार मूल्य सवा 6 करोड़ बताया जा रही है ।गिरफ्तार तस्कर से एसएसबी सहित कई एजेंसी पूछताछ कर रही है और कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है ।

बिहार : भारत नेपाल सीमा से SSB ने सवा 6 करोड़ के चरस के साथ वैशाली के तस्कर को किया गिरफ्तार,कई एजेंसी कर रही पूछताछ