दिल्ली :बंगाल चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई ,नहीं है गुलाम नबी आजाद का नाम

SHARE:

दिल्ली /डेस्क

कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की गई है ।मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी किया है ।जारी सूची में गुलाम नबी आजाद का नाम नहीं है और ना ही कपिल सिब्बल और आनंद शर्मा का नाम है ।

सूची

इस सूची में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व PM डॉ. मनमोहन सिंह, पार्टी के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू,अभिजीत मुखर्जी और मोहम्मद अजहरुद्दीन सहित अन्य नेताओं के नाम शामिल है । बता दे की गुलाम नबी आजाद सहित अन्य नेताओं द्वारा बीते दिनों सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर संगठन चुनाव करवाने की मांग की गई थी साथ ही इन नेताओ द्वारा बंगाल में फ़ुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्धकी के साथ हुए गठबंधन पर भी सवाल खड़े करते हुए इसे कांग्रेस की विचार धारा के विपरीत बताया था ।शायद यही वजह है कि गुलामनबी आज़ाद को इस सूची में शामिल नहीं किया गया है ।पार्टी द्वारा इसपर आधिकारिक रूप से क्या बयान दिया जाता है यह देखने वाली बात होगी ।

सबसे ज्यादा पड़ गई