किशनगंज :बीजेपी किसान मोर्चा भूमाफिया के खिलाफ करेगी जन आंदोलन -प्रदेश महामंत्री

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

बीजेपी किसान मोर्चा द्वारा जिले में सक्रिय भू माफिया के खिलाफ व्यापक आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया गया है ।बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री श्री रंजन सिंह ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि जिले में भू माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर गरीब किसानों की जमीन खरीद-फरोख्त एवं एवं बड़े भूखंडों को दूसरी कंपनियों के हाथों बेचने ,गौशाला के जमीन पर भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा किया गया है ।






उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को फसल की उचित कीमत भी नहीं दी जा रही है । उन्होंने कहा कि किसानों के हितों से खिलवाड़ कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा और जल्द ही जिला प्रशासन अगर भूमाफिया और जिले में सक्रिय दलालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो जन आंदोलन किया जाएगा ।

बता दे की किशनगंज किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बिजली सिंह ने प्रदेश महामंत्री को ज्ञापन सौंप कर किसानों की समस्या से अवगत करवाया ,जिसके बाद पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने आंदोलन करने की बात कही है ।इस मौके पर बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ,रघुवर शर्मा,कमलेश कुमार,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।






सबसे ज्यादा पड़ गई