बंगाल :दुर्गा महिला वेलफेयर सोसायटी की मदद से किया गया कंबल का वितरण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

माटिगारा निवासी व समाजसेवी मणिकुमार लामा ने घोषपुखुर दुर्गा महिला वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच वितरण किया . इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के नेशनल कॉउंसिल के सदस्य गणेश चंद्र देवनाथ ने बताया कि माटिगारा निवासी व समाजसेवी आकाश लामा ने घोसपुकुर दुर्गा महिला सोसायटी के सहयोग से घोसपुकुर में 50 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया .






इस दौरान जरूरतमंद लोगों ने इस मदद के प्रति मणिकुमार लामा को तहे दिल से शुक्रिया अदा की .इस दिन मणिकुमार लामा के अलावा घोसपुकुर दुर्गा महिला वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रेखा सिंह , सचिव गौरी दास आदि उपस्थित थे .






बंगाल :दुर्गा महिला वेलफेयर सोसायटी की मदद से किया गया कंबल का वितरण