अमरीकी संसद में घुसे हजारों ट्रंप समर्थक , वाशिंगटन डीसी में लगाई गई कर्फ्यू,पीएम मोदी ने जताई चिंता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विदेश/डेस्क

अमरीका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में सुरक्षा बलों और डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों में जम कर झड़प हुई है ।बताया जाता है कि बड़ी संख्या में ट्रंप समर्थक संसद भवन में घुस गए और हिंसक घटना को अंजाम दिया है ।राइटर्स के मुताबिक संसद भवन में सुरक्षा बलों के द्वारा आंसू गैस के गोले छोड़े गए और फायरिंग कि गई है ।सुरक्षा बलों के द्वारा अभी तक 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गोलीबारी में एक महिला की मौत हुई है ।

बताया जा रहा है कि ट्रंप समर्थक कैपिटल बिल्डिंग में घुस गए और हंगामा करने लगे. इसके चलते कांग्रेस को मजबूरन अपनी कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. वॉशिंगटन डीसी महापौर ने स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है. ट्रंप समर्थकों और पुलिस बल के बीच हिंसक झड़प हुई है जिसमें कई घायल बताए जा रहे हैं. वॉशिंगटन डीसी के पुलिस प्रमुख ने कहा कि ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग में घुसने के लिए पुलिस बल पर रासायनिक पदार्थ फेंके.

राइटर्स के मुताबिक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से शांति की अपील की है. वहीं हंगामा को देखते हुए नेशनल गार्ड का रवाना किया गया है.  हम हिंसा के खिलाफ और शांति बनाये रखने के लिए राष्ट्रपति की अपील को दोहरा रहे हैं. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर कैपिटल बिल्डिंग को बंद कर दिया गया है.

वहीं राष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जो बाइडेन ने कहा है कि मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आह्वान करता हूं कि वह अपनी शपथ पूरी करें और संविधान की रक्षा करें और इस घेराबंदी को समाप्त करने की मांग करें. बाइडेन ने कहा कि मैं साफ कर दूं कि कैपिटल बिल्डिंग पर जो हंगामा हमने देखा हम वैसे नहीं हैं. ये कानून न मानने वाले अतिवादियों की छोटी संख्या है. बाइडेन ने इसे राजद्रोह करार दिया. 

अमरीका में हुई घटना पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी चिंता जताया है ।पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वाशिंगटन डीसी में हुई घटना से दुखी हूं ।उन्होंने कहा कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से होना चाहिए ।पीएम मोदी ने कहा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैर कानूनी विरोध से विकृत होने नहीं दिया जा सकता

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी घटना कि निंदा करते हुए कहा कि ट्रंप ने लोगो को हिंसा के लिए उकसाया इसे इतिहास याद रखेगा ।

बता दे की 20 जनवरी को जो बाइडेन राष्ट्रपति पद का शपथ लेने वाले है उससे पहले हुई इस घटना ने पूरे विश्व को चौका दिया है और हर जगह इसकी निन्दा हो रही है ।हिंसा के बाद वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है

अमरीकी संसद में घुसे हजारों ट्रंप समर्थक , वाशिंगटन डीसी में लगाई गई कर्फ्यू,पीएम मोदी ने जताई चिंता