जिले में कुल 8619 एमटी धान का क्रय अभी तक किया गया ।
किशनगंज /संवादाता
बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुमंडलीय स्तर सी०एम०आर० प्राप्ति केंद्र का उद्घाटन जिला पदाधिकारी ,डॉ आदित्य प्रकाश के द्वारा बाजार समिति में बुधवार को किया गया।जानकारी के मुताबिक उक्त केंद्र कस्टम मिल राइस की प्राप्ति करेंगे।
मौके पर जिलाधिकारी ने बताया कि धान अधिप्राप्ति के उपरांत सीएमआर प्राप्ति हेतु सभी पैक्स व व्यापार मंडल को मिल से टैग कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 120 पैक्स व 7 व्यापार मंडल जिला में कार्यरत है । अबतक 1172 किसानों से विभिन्न पैक्स के माध्यम से धान अधिप्राप्ति हुई है तथा 1045 किसानों को उनके समर्थन मूल्य का भुगतान 48 घंटे के भीतर किया जा चुका है व शेष का भुगतान प्रक्रियाधीन है। जिला में कुल 8619 एमटी धान क्रय किए गए है ,जिसमे सर्वाधिक बहादुरगंज प्रखण्ड में 1259 एमटी धान क्रय हुए।

अनुमंडल स्तरीय सीएमआर प्राप्ति केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर सीएमआर प्राप्ति की प्रक्रिया एसडीएम के द्वारा बताई गई।उन्होने निर्देश दिया की सभी पैक्स क्रय किए गए धान को टैग मिल को भेजना सुनिश्चित करेंगे।साथ ही कहा कि सभी पैक्स व व्यापार मंडल की जांच व भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है।
उद्घाटन के अवसर पर डीएम के अतिरिक्त राशिद आलम ,धान अधिप्राप्ति वरीय उप समाहर्ता – सह – डीएलएओ ,शाहनवाज अहमद नियाजी ,एसडीएम व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।