बिहार :अपराधियों ने संवेदक को मारी गोली ,मौके पर मौत ,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार /मोतिहारी

बिहार में अपराधिक वारदात रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।ताजा मामला मोतिहारी का है जहां गुरुवार देर शाम को वार्ड 25 के पार्षद मदन सिंह के छोटे भाई संवेदक रंजीत सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी ।अपराधियों द्वारा रंजीत सिंह को सीने और सर पर गोली मारी गई जिससे उनकी मौत हो गई ।

हत्या के पीछे ठेकेदारी में चल रहा विवाद बताया जा रहा है । घटना मोतिहारी नगर के गायत्री मन्दिर के समीप शाम में घटित हुई है।घटना के बाद आनन फानन में घायल को अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।घटना के बाद नगर थाना अध्यक्ष गौरी कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच कर रही है । पुलिस के द्वारा दोषियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है ।

बिहार :अपराधियों ने संवेदक को मारी गोली ,मौके पर मौत ,जांच में जुटी पुलिस