खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
राणीगंज पानीसाली अंचल कांग्रेस – 1 समिति की ओर से सोमवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस मनाया गया . इस कार्यक्रम की शुरुआत विधायक सुलीन चंद्र तिर्की ने सर्वप्रथम कांग्रेस ध्वज लहरा कर राष्ट्रीय गान से किया . इस दौरान विधायक सुनील चंद्र तिर्की ने कहा कि कांग्रेस की स्थापना गुलाम भारत में गुलामी की जंजीरों से आजाद किया था और कांग्रेस के माध्यम से ही हमारे देशभक्तों ने अंग्रेजों से लड़कर अपना सर्वस्व न्योछावर कर देश को गुलामी के जंजीरों से आजाद कराया .

उन्होंने कहा कि देश की आजादी का प्रतीक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक पार्टी ही नहीं वरन एक संस्कृति है . जो देश की सेवा की भावना भरता है . कांग्रेस के बगैर देश के विकास की परिकल्पना करना एक धोखा है . उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जिन्होंने 60 साल के विकास को भूल जनता को भ्रमित कर एक विकसित राष्ट्र का सपना देशवासियों को दिखलाकर आज वे विभिन्न मुद्दों पर देशवासियों का ध्यान भटकाना चाह रहे हैं .
उन्होंने कहा आज देश फिर से गुलामी की ओर जा रहा है . एक तरफ युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे तो दूसरी ओर केंद्र सरकार किसानों को कृषि बिल पारित कर धोका दे रही है .जबकि केंद्र से पारित हुए कृषि बिल से किसानों को फायदा नहीं होगा . इसके साथ ही भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136 वां स्थापना के उपलक्ष्य में राणीगंज पानीसाली अंचल कांग्रेस – 1 समिति की ओर से 40 गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया है.

जरूरतमंद लोगों के ठंड से कंपकपाते जीवन को कांग्रेस नेताओं ने गर्म कपड़े प्रदान किया तो वहीं ठंड के इस मौसम में कंबलों से गर्म राहत पाने वाले जरूरतमंद लोगों ने इस मदद के प्रति खुशी व्यक्त किया . इस मौके पर विधायक सुनील चंद्र तिर्की के अलावा अंचल अध्यक्ष चाकरे छेत्री, अंचल कार्यकारी अध्यक्ष संतोष सिंह, अनन्तो बर्मन, रंजीत बर्मन, संतोष झा, शिवनारायण पोद्दार, साइबू उरांव सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे.