देश :बीते 24 घंटो में कोरोना के 47,638 नए मरीज मिले

SHARE:

देश /डेस्क

देश बीते 24 घंटो  में 47,638 नए COVID19 के मरीज मिले है ।जिसके बाद  कुल कोरोना मामलों की संख्या 84,11,724 पहुंच चुकी है । वही 670 लोगो की मौत बीते 24 घंटो में हुई है ।

देश में बीमारी से मरने वालो की संख्या बढ़ कर  1,24,985 पहुंच चुकी है।मालूम हो कि पिछले 24 घंटे में कुल एक्टिव केसों में 7,189 की गिरावट आने के बाद वर्तमान में  कुल  5,20,773 सक्रिय मरीज मौजूद है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई