किशनगंज/प्रतिनिधि
सदर थाना की पुलिस ने लाइन मोहल्ला से एक संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। सदर पुलिस ने उक्त बांग्लादेशी नागरिक को गुरुवार को बीएसएफ को सौंपा है। बीएसएफ बॉर्डर गार्ड ऑफ बांग्लादेश से उक्त बांग्लादेशी नागरिक का सत्यापन करवा रही है।उक्त संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक सलाम मोंडल नौगा फिरोजपुर बांग्लादेश का रहने वाला बताया जाता है।मामले में पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
बताया जाता है की शहर के लाइन झूलन मंदिर के पास एक व्यक्ति घूम रहा था। मोहल्ले के लोगों को कुछ अंदेशा हुआ।लोगों ने उक्त व्यक्ति से उसके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की।लेकिन उक्त व्यक्ति कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा था।लोगों को पहले यह भी लगा की उक्त व्यक्ति कही से भटक कर आया होगा।इसके बावजूद भी मोहल्ले के लोगों को व्यक्ति के बारे में खाश जानकारियां नहीं मिल पा रही थी।
इसके बाद इसकी सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई।सूचना पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए थाना लाया गया।सदर पुलिस के द्वारा उसकी जानकारी बीएसएफ को दी गई।सूचना मिलते ही बीएसएफ के अधिकारी सदर थाना पहुंचे। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया के बाद उक्त व्यक्ति को बीएसएफ को सौंप दिया।
