किशनगंज/ प्रतिनिधि
कोचाधामन थाना की पुलिस ने कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत हिम्मतनगर पंचायत के शाहपुर में एक से
4.530 किलोग्राम गांजा जैसे मादक पदार्थ एवं 40.48 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। यह कार्रवाई एसपी सागर कुमार के निर्देश पर सोमवार की शाम को की गई।
अपराध और अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की कोचाधामन थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की शाहपुर में एक व्यक्ति द्वारा बंगाल से अवैध रूप से विदेशी शराब लाकर अपने घर व परिसर में छिपाकर व्यापार किया जा रहा है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया।पुलिस के द्वारा उक्त घर में छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से फरार हो गया।उसके घर और परिसर की तलाशी के दौरान 4.530 किलोग्राम गांजा जैसे मादक पदार्थ और 40.48 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
इस संबंध में कोचाधामन थाना में आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं एवं बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। टीम में एसडीपीओ वन गौतम कुमार , कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार,सहायक अवर निरीक्षक रेहान अहमद, छोटेलाल मंडल व अन्य शामिल थे।
