संवाददाता /बहादुरगंज
किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
घटना थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 बोसाक टोला का है। जहां मृतिका ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।मृतिका की पहचान पिंकी कुमारी उम्र 17 साल पिता शिवचरण बोसाक के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि घर वालों ने सुबह करीब 10.30 बजे उसे फांसी से लटका हुआ देखा जिसके बाद आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।घटना के बाद बहादुरगंज थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी सावित्री कुमारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मामले में विधि सम्मत कारवाई की जाएगी।