किशनगंज /सरफराज आलम
शराब की बरामदगी, शराब तस्करों की गिरफ्तारी और लूट कांड की घटना का उद्भेदन करने को लेकर पुलिस कप्तान सागर कुमार ने धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भविष्य में उर्जावान होकर कर्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन करने की आशा जताई है। ज्ञात हो कि बीते छह जून को मस्तान चौक पर एक वाहन से 118 अंग्रेजी शराब बरामद किया और एक तस्कर को गिरफ्तार किया था।
29 मई को मस्तान चौक से 42 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।24 जून को एक लूट कांड का उद्भेदन किया गया
Author: News Lemonchoose
Post Views: 902





























