कोचाधामन(किशनगंज) सरफराज आलम
विधायक हाजी इजहार असफी ने 12 लाख 77 हजार की लागत से मध्य विद्यालय काला नागीन बालू बाड़ी में नवनिर्मित चार दीवारी का उद्घाटन किया। जबकि कमलपुर, सराय और बैरागपुर में छह करोड़ 76 लाख की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 713