पटना/संवादाता
बिहार में रविवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक 1527 नए कोरोना के मरीज मिले है ।मालूम हो कि अररिया में 42,किशनगंज 38, पूर्णिया 116,पटना 259,कटिहार 16 सहित अन्य जिलों में भी बड़ी संख्या में मरीज मिले है ।

मालूम हो कि विगत 24 घंटे में कुल 1,39,668 सैम्पल की जांच हुई है और अबतक कुल 1,64,537 मरीज ठीक हुए हैं। बता दे की वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 13,456 है। जबकि बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 91.98 है।राज्य में बीमारी से 888 लोगो की मौत हुई है ।





























