कोचाधामन प्रखंड में पंचायत उप चुनाव,मुखिया समेत वार्ड सदस्य और पंच सदस्य के लिए 9 जुलाई को होगा मतदान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

प्रखंड में एक मुखिया पद समेत छह ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य एवं दो ग्राम कचहरी पंच सदस्य पद के लिए आगामी नौ जुलाई को मतदान होगा।20 जून तक उम्मीदवार नामांकन पर्चा दाखिल कर सकेंगे।इस संदर्भ में प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल ने बताया कि 20 जून तक उम्मीदवार नामांकन पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 21 से 23 जून को नामांकन पर्चा की समीक्षा की जाएगी।उम्मीदवार 24 और 25 जून को नाम वापस ले सकते हैं।

26 जून को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। और नौ जुलाई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।11 जुलाई को प्रखंड कार्यालय कोचाधामन में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की जाएगी‌। उन्होंने बताया कि पुरन्दाहा पंचायत में मुखिया पद के लिए चुनाव होना है।

जबकि पुरन्दाहा पंचायत के वार्ड संख्या 11,बालिया पंचायत के वार्ड संख्या छह, मजकूरी पंचायत के वार्ड संख्या आठ, मजगामा पंचायत के वार्ड संख्या 14,कठामठा पंचायत के वार्ड संख्या आठ और बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य पद के लिए चुनाव होना है। जबकि कूट्टी पंचायत के वार्ड संख्या सात और बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के वार्ड संख्या सात पर ग्राम कचहरी पंच सदस्य पद पर चुनाव होना है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।

कोचाधामन प्रखंड में पंचायत उप चुनाव,मुखिया समेत वार्ड सदस्य और पंच सदस्य के लिए 9 जुलाई को होगा मतदान

error: Content is protected !!