किशनगंज में 26 दिनों बाद कब्र से शव को निकाला गया बाहर,जानिए पूरा मामला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

किशनगंज में 26 दिनों बाद मृतक के शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के मुताबिक फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खनियाँबाद पंचायत स्थित बैरिया में बुधवार को 26 दिन बाद मृतक के दफनाए गए शव को कब्र से बाहर निकाला गया। इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी ।

मालूम हो कि हत्या के आरोप की सत्यता की जांच के लिए जिला पदाधिकारी विशाल राज के आदेश पर मृतक के शव को कब्र से निकला गया। कार्यपालक दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी शशि कुमार ने बताया कांड के अनुसंधान के क्रम में मृतक मुजम्मिल के शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

उन्होंने बताया वादी नोमान आलम पिता सुरमान अली ग्राम बैरिया निवासी ने अपने छोटे भाई मृतक मुजम्मिल की हत्या विगत 27 फरवरी 2025 को उनके ही गांव के लोगों द्वारा उनके ही आंगन में फेंकने का आरोप लगाया था। इस मामले में 21 मार्च 2025 को फतेहपुर थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई थी।

जिसके अनुसंधान के लिए मृतक के शव को कब्र से निकला गया। एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को बाहर निकाला गया है और FSL की टीम के द्वारा भी जांच किया जा रहा है ।इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर प्रमोद कुमार, थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर इजहार आलम, बीबीगंज थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, फतेहपुर थानाध्यक्ष सृष्टि कुमारी व अन्य मौजूद थे।

Leave a comment

किशनगंज में 26 दिनों बाद कब्र से शव को निकाला गया बाहर,जानिए पूरा मामला