मक्का खेत से लापता विवाहिता का शव किया गया बरामद,पिता ने ससुराल वालो पर लगाया हत्या का आरोप

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि  /किशनगंज

किशनगंज सदर प्रखंड के पिछला पंचायत में एक नव विवाहित महिला का मक्के की खेत से शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई ।मिली जानकारी के मुताबिक महिला का हत्या कर शव को खेत में दफनाया दिया गया था,खेत के मालिक आज सुबह जब खेत में काम करने गए तो उन्होंने शव को देखा जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई ।

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ,अंचलाधिकारी राहुल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को मिट्टी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। मृतिका की पहचान 21 वर्षीय नूरी बेगम के रूप में हुई है ।विवाहिता बीते 23 मार्च से लापता था। महिला का विवाद दो साल पहले हुआ था और वो एक बच्ची की मां है ।मृतिका के पिता ने सदर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था ।

मृतिका का मायका पश्चिम बंगाल के चाकुलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जात पुर है जबकि उसका विवाह सदर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर वार्ड संख्या 5 सुरजा पुर में हुआ था । मृतिका के पिता ने ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाया है ।उन्होंने कहा कि ससुराल वालो ने ही उनकी बेटी की हत्या की है।
वही एसडीपीओ गौतम कुमार ने कहा कि मृतिका के पिता द्वारा बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट टाऊन थाना में दर्ज करवाई गई थी ।जिसके बाद आज उसका शव खेत से बरामद किया गया है ।उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी ।

Leave a comment

मक्का खेत से लापता विवाहिता का शव किया गया बरामद,पिता ने ससुराल वालो पर लगाया हत्या का आरोप