बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बैसा जुरेल दहगावँ के समीप समस्ता माइक्रो फाइनेंस के कर्मी की मोटरसाइकिल को रोककर हथियार के बल पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने 64 हजार रूपये की छीनताई की घटना को अंजाम देकर मौक़े से भाग निकले।
जहां पीड़ित मुन्ना कुमार मंडल के द्वारा घटना घटित होने के उपरांत घटना की सुचना डायल 112 पर दी गई। वहीँ सुचना मिलते ही डायल112 की टीम सहित थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी से अवगत होकर मामले की तहकीकात मे जुट गयी है।
पीड़ित मुन्ना कुमार मंडल ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह चयनपुर कटहलबारी एवं कुवारी बैसा गावँ स्थित दो ग्रुप से लोन कि राशी लगभग 64 हजार लेकर फूलबारी गावँ लोन कि किस्त लेने जा रहा था। उसी दौरान बिना नंबर प्लेट की काले रंग कि अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों के द्वारा उनकी मोटरसाइकिल को बैसा जुरेल दहगावँ के समीप रोककर हथियार के बल पर उनके बैग मे रखी 64 हजार रूपये छीनताई कर मौक़े से भाग निकले।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मामले कि छानबीन मे जुट गयी है। जल्द ही मामले का उदभेदन कर बदमाशो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।