देश :कंगना का जया बच्चन पर प्रहार , अभिषेक अगर फंदे से झुल जाते क्या तब भी ऐसा कहती ?

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

राजसभा सांसद जया बच्चन द्वारा संसद में दिए बयान के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने जया बच्चन को निशाने पर लिया है ।कंगना रनौत ने अपने बयान में कहा कि क्या अभिषेक बच्चन सुसाइड कर लेते तब भी आप का यही रिएक्शन होता ।मालूम हो कि जया ने गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन द्वारा सोमवार को संसद में दिए गए बयान के बाद कहा था कि जिस थाली में खाते है उसी में छेद करते है ।जिसके बाद जया बच्चन चौतरफा घिर चुकी है और उनके बयान कि निंदा हो रही है ।

कंगना ने कहा कि जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्‍वेता को किशोरावस्था में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता. क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार धमकियां और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए,” ।कंगना यही नहीं रुकी और उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए ना सिर्फ जया बल्कि पूरे बॉलीवुड पर हमला किया है ।

कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में इंडस्ट्री सिर्फ़ करण जोहर/उसके पापा ने नहीं बनाई,बाबा साहेब फाल्के से लेकर हर कलाकार और मज़दूर ने बनाई है,उस फ़ौजी ने जिसने सीमाओं को बचाया,उस नेता ने जिसने संविधान की रक्षा की है,उस नागरिक ने जिसने टिकट ख़रीदा और दर्शक का किरदार निभाया,इंडस्ट्री करोड़ों भारतवासीयों ने बनाई है।

साथ ही उन्होंने निर्माता निर्देशक निखिल द्विवेदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि क्या निर्माण किया? आइटम नम्बर्ज़ का? अधिकतर वाहियात फ़िल्मों का? ड्रग्स कल्चर का? देशद्रोह और टेररिज़म का? बॉलीवुड पे दुनिया हंसती है, देश का हर जगह मखौल बनाया जाता है, पैसे और नाम तो दवूद ने भी कमाया है मगर इज़्ज़त चाहिए तो उसे कमाने की कोशिश करो काली करतूतें छुपाने की नहीं ।

कंगना रनौत लगातार ना सिर्फ पूरे बॉलीवुड पर हमला कर रही है बल्कि शिव सेना और जया बच्चन पर भी उन्होंने निशाना साधा है ।वहीं जानकारी के मुताबिक कंगना ने अपना कार्यालय तोड़े जाने पर बीएमसी पर 2 करोड़ रुपए का दावा ठोका है और नोटिस भेज कर नुकसान के भरपाई की मांग की गई है ।

देश :कंगना का जया बच्चन पर प्रहार , अभिषेक अगर फंदे से झुल जाते क्या तब भी ऐसा कहती ?