ठाकुरगंज पुलिस ने 102.678 ग्राम गांजा किया बरामद, वाहन जब्त
किशनगंज/ठाकुरगंज/मो मुर्तुजा आलम
मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर हर दिन तस्करी के लिए नया हथकंडा अपना रहे है। ताजा मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र का है जहां एक एंबुलेंस से लाखो रुपए का गांजा बरामद किया गया है।
मालूम हो कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 327 ई पर 102.678 किलो ग्राम गांजा के साथ एम्बुलेंस को जब्त किया गया है । इस संदर्भ में बताते चलें कि ठाकुरगंज थाना द्वारा लगातार मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई किया जा रहा हैं।
इसी के तहत ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष को गुप्त सुचना मिली की बंगाल के नक्सलबाड़ी होते हुए एक एम्बुलेंस जिस का रजिस्ट्रेशन यूं पी 54T3207 तेज रफ्तार से ठाकुरगंज के तरफ जा रही हैं। सुचना मिलते ही दलबल थाना अध्यक्ष मकशुद आलम अशर्फी ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया और कुछ ही देर बाद एन एच 327 से सड़क पर एम्बुलेंस को जब्त कर तलाशी लिया गया । जहा तलाशी के दौरान सीट के नीचे छुपा कर रखे गांजा को बरामद किया गया।
जिसके बाद एम्बुलेंस सहित मादक पदार्थ को थाना लाया गया ।पुलिस सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है ।