किशनगंज:सड़क हादसे में युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ठाकुरगंज/किशनगंज

जिले के ठाकुरगंज क्षेत्र में मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पटेसरी के निकट हुए इस हादसे में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।

मृतक की पहचान अदरागुड़ी ग्राम निवासी मोहम्मद आमिर के रूप में हुई है, जो कॉस्मेटिक की दुकान चलाता था। हादसे में उन्हें सिर में गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरगंज पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वही घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और अग्रतर कारवाई में जुट गई है ।जवान बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

किशनगंज:सड़क हादसे में युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम