प्रतिनिधि/ किशनगंज
भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा लगातार तस्करों के खिलाफ कारवाई की जा रही है ।उसी क्रम मेंबीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर भारी मात्रा में कफ सिरप,ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन व मवेशी को जप्त किया है। सोमवार और मंगलवार को किशनगंज बीएसएफ मुख्यालय के जवानों ने बांग्लादेशी तस्करों के चंगुल से 14 मवेशियों को तस्करी होने से बचाया है।
अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करने के बाद मवेशियों को बांग्लादेश ले जाते समय उन्हें रोका गया। तस्करों को जवानों के चुनौती दिए जाने पर वे मवेशियों को छोड़कर बांग्लादेश की ओर फरार हो गया।इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों से 620 बोतलें कोडीन आधारित कफ सिरप, 1997 ब्यूप्रेनॉर्फिन इंजेक्शन जब्त किए हैं।
बीएसएफ जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने पर तस्कर अपने पोटला छोड़कर सीमा बाड़ के दोनों ओर भाग गए। बीएसएफ ने तस्करों को रोकने के लिये हवाई फायरिंग करने के बाद गोली की आवाज सुनकर तस्कर धुंध भरे मौसम का फायदा उठाकर भाग गए।