Search
Close this search box.

मकर संक्रांति पर बाजार में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ प्रतिनिधि

14 जनवरी को जिले में मकर संक्रांति का पर्व मनाई जाएगा।मकर संक्रांति को लेकर बाजारों में तिल , गुड़, चूड़ा आदि की दुकानें सजा चुकी थी। मुख्य बाजार से लेकर फुटपाथ तक की दुकानें त्योहारी सामान से सज गईं।खरीददारी के लिए शहर के डे मार्केट, फल पट्टी रोड,गुदरी बाजार में लोगो की भीड़ जुटने लगी थी।लोग एक दिन पूर्व सोमवार से ही मकर संक्रांति के लिए खरीददारी कर रहे थे।

इस बार पटना का तिलकुट ,गजक और नालंदा का चूड़ा लोगों को पहली पसंद था।पर्व को लेकर लोग भी उत्साहित थे। व्यापारियों के अनुसार इस वर्ष त्योहार को लेकर लोगों में विशेष उत्साह है और बिक्री पिछले साल की तुलना में अधिक हो रही है।

शहर के डे मार्केट और गुदरी बाजार में सुबह से ही लोग खरीददारी कर रहे थे। महत्वपूर्ण बात यह थी की महंगाई का त्योहारी खरीदारी पर कोई विशेष प्रभाव नहीं दिख रहा था।मकर संक्रांति के अवसर पर लोग अपनी सुविधा और बजट के अनुसार खरीदारी करते नजर आए। दुकानदारों ने बताया कि इस बार तिल-गुड़ की मांग में विशेष वृद्धि देखी जा रही है।चूड़ा और तिल का दाम पिछले वर्ष के जैसा ही है।केवल मूढ़ी प्रत्येक एक किलो 5 से 10 रुपए की वृद्धि हुई है।

Leave a comment

मकर संक्रांति पर बाजार में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़

× How can I help you?