अररिया /अरुण कुमार
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव द्वारा बीपीएससी परीक्षा दुबारा करवाए जाने की मांग को लेकर बुलाएं गए बिहार बंद का अररिया जिले में मिला जुला असर देखने को मिला ।वही सांसद द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन अररिया में ए आई एम आई एम पार्टी ने भी किया जहां मजलिस पार्टी से जुड़े दर्जनों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया है ।
मालूम हो कि पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अररिया जीरो माइल पर टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया जिससे अररिया सिलिगुड़ी सड़क पर आवागमन बाधित रहा । इस दौरान दर्जनों गाड़िया सड़क पर खड़ी रही जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है ।
वही बंद समर्थकों ने दुकानों को भी बंद करवाया ।बंद कर रहे नेताओं ने कहा कि हमारी मांग है कि दुबारा परीक्षा लिया जाए और छात्रों के हित से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।