किशनगंज /बहादुरगंज /निशांत
किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नटवापारा पंचायत के सकोर गावं के समीप सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया ।मिली जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के खम्भे से टकरा गई। जहां इस दुर्घटना मे एक व्यक्ति की मौक़े पर ही मौत हो गयी वहीँ मोटरसाइकिल सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है।
जहां गंभीर अवस्था मे घायल युवक को इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से लाया गया । सुचना पर बहादुरगंज थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा है।मृतक की पहचान रियाज आलम नटवा पाड़ा निवासी के रूप में हुई है।
जो अपने मित्र रुकशाद के साथ अपने घर नटवापारा से सकोर अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई।पुलिस दुर्घटना ग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है





























