Search
Close this search box.

अररिया: भाजपा नेताओ पर जमीन हड़पने की नियत से मारपीट का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

फारबिसगंज के बथनाहा थाना क्षेत्र वीरपुर चौक भटियाही वार्ड संख्या 27 निवासी 40 वर्षीय अभिषेक कुमार पिता लाल देव मंडल ने जोगबनी नगर परिषद के चेयरमैन पति एवं भाजपा नेता रोहित यादव,राजन तिवारी समेत बारह नामजद और सौ से डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ बथनाहा थानाध्यक्ष को आवेदन देकर घर में तोड़फोड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है।पीड़ित आवेदक ने अपनी सुरक्षा के साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में अभिषेक कुमार ने बताया है कि खेसरा 818 रकवा 148 डिसमिल/2 अर्थात 74 में 10-15 वर्षों से घर बनाकर रह रहा है।पिछले साल 10 दिसम्बर को खतियान धारक स्व.जगदेव लाल मल्लिक के वारिसान पुत्र विनय कुमार मल्लिक से पांच सौ रूपये के नन ज्यूडिशियल स्टांप पेपर पर खरीददारी के लिए 21 लाख में सौदा तय कर 21 हजार अग्रिम राशि दी है। 5 जनवरी के दोपहर जोगबनी नगर परिषद के मुख्य पार्षद के पति रोहित यादव,भाजपा नेता राजन तिवारी, नरेश यादव, रामबाबू यादव, राम यादव,राजीव झा,राजू यादव,पार्षद सुनील यादव,मनोज मंडल,मिट्ठू सोनी,भूषणचौरसिया,विशाल यादव सौ से डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के साथ इकरारनामा वाला जमीन पहुंचकर घर को तोड़फोड़ करने लगे और जमीन हड़पने की नियत से हथियार के बल पर जमीन को खाली करवाने लगे।

जबरन जमीन को हथियाने के दौरान विरोध करने पर रोहित यादव,राजन तिवारी,सुनील यादव,मिट्ठू सोनी,मनोज मंडल ने अन्य साथियों के साथ पकड़ कर बुरी तरीके से मारपीट कर जख्मी कर देने का आवेदन में आरोप लगाया गया है।आवेदन में पुलिस जीप लगाकर पुलिसकर्मी विनोद कुमार द्वारा पिटाई होते देखने और आरोपितों को मदद करने की बात कही गई है।आवेदन में संपूर्ण घटना का साक्ष्य के रूप में वीडियो मौजूद होने का दावा किया गया है।

घायलावस्था में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज होने की जानकारी दी गई है।मामले में फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने घटना की जानकारी मिलने की बात करते हुए जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।वहीं अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाने के मसले पर थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी लेने की बात कही।

Leave a comment

अररिया: भाजपा नेताओ पर जमीन हड़पने की नियत से मारपीट का आरोप,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?