किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता हासिल हुई है। शनिवार की रात विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया।जिसमें 10 लोगों को शराब पीने व शराब के साथ पकड़ा गया।जिसमें 9 लोगों को शराब पीने के आरोप में व 1 युवक को शराब के साथ पकड़ा गया।
वही ब्लॉक चौक के पास एक कार से ले जाया जा रहा 246 लीटर विदेशी शराब भी जब्त किया गया है।उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई में उत्पाद अवर निरीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार , सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद इस्तियाक के अलावा अन्य शामिल थे।जब्त शराब बंगाल से लाया जा रहा था।जिसे किशनगंज व कोचाधामन के रस्ते अररिया की ओर ले जाया जा रहा था।
शराब के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए युवक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया।इसके बाद सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है और यह कारवाई आगे भी जारी रहेगी।