BiharNews: किशनगंज में दीवार में दबकर तीन लोगों की मौत,मचा कोहराम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दीवार के पास गए थे पेशाब करने हो गया दर्दनाक हादसा,दीवार गिरने से तीन लोगों की हुई दर्दनाई मौत, एक घायल,परिजनों में मचा कोहराम

मृतकों में एक शिक्षक भी शामिल

किशनगंज /बहादुरगंज /निशांत/निसार

बहादुरगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है जहां दीवार गिरने से तीन लोगो की मौत हो गई जबकि हादसे में एक व्यक्ति घायल है ।मिली जानकारी के मुताबिक बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झाँसी रानी चौक के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के समीप दीवार गिरने से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।हादसे के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सभी लोगों को इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

जहां चिकित्सकों के द्वारा जांच के बाद दो लोगो को मृत घोषित कर दिया गया ।वही एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया जहां किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।वही एक घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

मृतकों की पहचान मो आलम उम्र करीब 65 वर्ष सताल निहालभाग एवं भरत कुमार उम्र करीब 40वर्ष पिता साहत लाल बसाक बस्ती बहादुरगंज ,मो शाहिद आलम के रूप मे हुई है। घायल की पहचान मो मुन्ना पिता इब्राहिम रहमत नगर के रूप मे हुई है।वार्ड पार्षद प्रिंस आजम ने बताया कि सभी लोग दीवार के पास पेशाब करने गए थे और रामु अग्रवाल के बॉउंड्री का दीवार गिरने से सभी लोग गंभीर रुप से जख़्मी हो गए जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई ।मृतकों में एक शिक्षक भी बताए जा रहे है।वही सूत्रों की माने तो मृतक चारों लोग दीवार के पास ताश खेल रहे थे ।

स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वशीकुर रहमान अंसारी ने हादसे पर दुख जताते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर अस्पताल में चिकित्सक मौजूद रहते तो शायद लोगो की जान बचाई जा सकती थी ।उन्होंने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी अस्पताल में नहीं रहती जिसका नतीजा है कि अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायलों को इलाज हेतु भेजकर बहादुरगंज पुलिस को इसकी सुचना दी गई।

स्थानीय लोगो द्वारा मिली सुचना के बाद थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकान्त कुमार अपने दल बल के साथ अस्पताल परिसर पहुंचकर घटना की वस्तु स्थिति से अवगत हुए। घटना के बाद अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है।इस दर्दनाक हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है वहीँ गांव मे मातम पसरा हुआ है।पुलिस फिलहाल पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है

BiharNews: किशनगंज में दीवार में दबकर तीन लोगों की मौत,मचा कोहराम