Search
Close this search box.

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कटाव निरोधी कार्य करवाने को लेकर मंत्री को सौंपा मांगपत्र

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी से उनके सरकारी आवास पर मिलकर किशनगंज जिले में बाढ़ 2025 पूर्व कराए जाने वाले कटाव निरोधक कार्यों के संबंध में मांग पत्र सौंपा। मंत्री ने संबंधित जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया है। किशनगंज जिला अन्तर्गत कोचाधामन प्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत अंतर्गत चैनपुर में स्व मास्टर फजलुर रहमान के घर के निकट कनकई नदी की धारा में कटाव निरोधी कार्य।

वही कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मजकुरी पंचायत के नेंगसिया में कनकई नदी में कटाव निरोधी कार्य के साथ साथ कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत मजकुरी पंचायत के मजकुरी पश्चिम पार में कटाव, बेलवा पंचायत अन्तर्गत बेलवा जामे मस्जिद के निकट कटाव निरोधी कार्य, सालकी छे घरिया में महानन्दा नदी से कटाव निरोधी कार्य सहित बेलवा पंचायत अन्तर्गत शर्मा टोला, दौला पंचायत के लालबारी, पोरलाबारी,मंझोक यादव टोला एवं मंझोक कब्रिस्तान के निकट महानन्दा नदी से हो रहे कटाव को लेकर कार्य करवाने का आग्रह किया गया है।

श्री आलम ने बताया कि इसके अतिरिक्त बगलबारी नूरी मुखिया एवं रंजीत के घर के निकट, बलिया पंचायत के कदमगाछी एवं बलिया गांव में, टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत हव्वाकोल पंचायत, चिलहनियां पंचायत के सुहिया हाट एवं सुहिया गांव के निकट और बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत लौचा पंचायत सतमेढ़ी एवं बोचागाड़ी, टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत मुशहारा पंचायत के धापरटोला में रतवा नदी से कटाव निरोधी कार्य,बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दुर्गापुर बनगमा एवं मुसलडांगा में रतवा नदी से कटाव निरोधी कार्य और दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत गोवाबारी के निकट कनकई नदी से हो रहे कटाव को लेकर निरोधी कार्य करवाने की मांग की गई है जिसपर मंत्री ने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है ।

Leave a comment

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कटाव निरोधी कार्य करवाने को लेकर मंत्री को सौंपा मांगपत्र

× How can I help you?