किशनगंज:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत,नाराज लोगो ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/ठाकुरगंज

रविवार के सुबह अररिया – गलगलिया एन एच 327 इ फ़ॉर लेन सड़क मार्ग पर क़ुर्लिकोट थाने के निकट सियाल डांगा चौक पर तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आने से एक 43 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई । घटना की खबर सुनते ही भारी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे एवं ट्रक सहित चालक को धर दबोच घायल को आनन फानन में इलाज हेतु अस्पताल भेजने की जुगत में लगे थे

किंतु हादसा इतना गम्भीर था कि मोके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी । घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर आक्रोश जता रहे थे कि घटना की जानकारी मिलते ही क़ुर्लिकोट थाना अध्यक्ष सिद्धार्थ दुबे , ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद अशरफी , पाठा मारी थाना अध्यक्ष आनंद कुमार , गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार सहित पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल , जिला पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन आदि मोके पर पहुच आक्रोशित लोगों को समझने बुझाने में जुट गए , जिसे काफी देर तक समझा बुझाकर हर सम्भव सहयोग देने का भरोसा दिलाकर यातायात को बहाल कराया जा सका ।

घटना का शिकार हुआ व्यक्ति कनकपुर पंचायत के बड़ो बंगला गॉव निवासी सूर्यमोहन सिंह पिता अमीन सिंह बताया गया है जो किसी काम से ठाकुरगंज आ रहा था कि उक्त स्थल पर दुर्घटना का शिकार हो गया । बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम में भेज ट्रक को अपने कब्जे के अलावे चालक दिलीप यादव को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है । सनद रहे कि मृतक काफी गरीब परिवार से था जो अपने पीछे पत्नी बच्चे सहित माता पिता को छोड़ सड़क हादसे का शिकार होकर असमय चल बसा जिसे लेकर परिजनों में कोलाहल क्रंदन के साथ मातमी सन्नता व्याप्त है वही स्थानीय लोगो मे भी घटना को लेकर शोक की लहर है ।

किशनगंज:ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत,नाराज लोगो ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन