रविवार को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का 60 वां स्थापना दिवस खगड़ा कैंप, किशनगंज सेक्टर मुख्यालय में उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर श्री ईश औल, डीआईजी, श्री अनिल होटकर, कमांडेंट (ADM) और श्री आई के वालदे समादेष्टा (OPS) की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यालय और किशनगंज सेक्टर की 17वीं, 63वीं, और 132वीं वाहिनी के कमांडेंट, सभी अधिकारीगण, अधीनस्थ अधिकारी, तथा जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वृक्षारोपण अभियान के तहत कई पौधे रोपे गए, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और कैंप परिसर को हरित क्षेत्र में परिवर्तित करना था।
श्री ईश औल, डीआईजी ने इस अवसर पर जवानों को BSF क़ी स्थापना से लेकर अभीतक का आलेख का वर्णन अपने सम्बोधन मे व्यक्त किया l वृक्षारोपण के प्रति सदैव तत्परता और सजगता अंगिकृत के लिए सम्बोधित किया क़ी केवल पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का माध्यम नहीं है, बल्कि यह हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए एक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने जवानों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने और इस प्रकार की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और जवानों ने बीएसएफ की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने और देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान देने का संकल्प लिया।इसके अलावा सीमारेखा के इलाके मे तैनात विभिन्न सीमा चौकियों मे साइकिल रैली एवंम वृक्षरोपण का आयोजन किया गया