रिपोर्ट : प्रतिनिधि
पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने कुख्यात 3 लाख का इनामी डकैत बाबर एनकाउंटर में मारा गया । पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने अमौर थाना से महज डेढ़ किलोमीटर दूर स्टेट हाईवे के पास धान के खेत में एनकाउंटर में बाबर उर्फ आदिल उर्फ पापड़, पिता अली मोहम्मद उर्फ मोमा, पतुलवा किशनगंज जिला निवासी को मार गिराया।
सूचना मिलते ही एसपी कार्तिकेय शर्मा खुद अमौर पहुंचे थे। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाबर पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज के अलावा बंगाल और यूपी में भी डेढ़ दर्जन से अधिक डकैती कांड को अंजाम दे चुका है। उस पर कई जिलों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। रात में भी वह डकैती की योजना बना रहा था। पुलिस और एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली। इसके बाद घेराबंदी कर बाबर को मार गिराया गया ।बाबर किशनगंज जिला का निवासी बताया जाता है । फिलहाल उसे पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया लाया गया है।मालुम हो की उसके ऊपर करीब एक दर्जन मुकदमा अलग अलग थानों में दर्ज था।
नोट :फाइल फोटो