किशनगंज/संवादाता
सीमावर्ती किशनगंज जिले में पप्पू यादव की जनाधिकार पार्टी को जोरदार झटका लगा है ।मालूम हो कि पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी प्रो मुसब्बीर आलम ने जाप को छोड़ कर AIMIM का दामन थाम लिया है ।
शुक्रवार को श्री आलम ने AIMIM के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है । श्री आलम ने कहा कि सीमांचल के मतदाताओं का मूड बदल चुका है और अब इस क्षेत्र में सिर्फ पतंग उड़ेगी । इस दौरान स्थानीय चुरीपट्टी कार्यालय में श्री आलम के साथ उनके दर्जनों समर्थकों ने भी AIMIM की सदस्यता ग्रहण की है ।
Post Views: 197