KishanganjNews:चिकित्सा पदाधिकारी ने पार्किंग स्थल का किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढागाछ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने वाहन पार्किंग शेड निर्माण कराने का निर्णय लिया।इस बाबत चिकित्सा पादाधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार ,राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, रोगी कल्याण समिति के सदस्य मोहम्मद इस्माइल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर बाइक वहान पार्किंग सेड का उद्घाटन किया।

चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि बाइक वहान शेड बन जाने से अस्पताल में आने वाले मरीज को सुविधा मिलेगी। रोगी कल्याण समिति योजना के तहत बाइक पार्किंग शेड का निर्माण किया गया है।


डॉ० प्रमोद कुमार ने बताया कि इससे अस्पताल परिसर में खड़े होने वाले दूसरे वाहनों पर भी रोक लगेगी।अस्पताल में आने वाले मरीजों के अलावा बाहर से आने वाले लोग भी अपना वाहन अस्पताल परिसर में पार्क करके चले जाते थे। इससे परिसर में वाहनों का भारी जमावड़ा हो जाता है। इसके कारण मरीजों को लेकर आने वाली एंबुलेंस को भी अस्पताल के अंदर जाने प्रवेश करने के लिए कई बार इंतजार करना पड़ता है।

अस्पताल में अन्य वाहनों की पार्किंग के कारण भर्ती मरीजों को भी वाहनों के शोर से परेशानी आती है। लोगों के द्वारा कई बार अस्पताल प्रशासन को सुझाव दिया गया था। स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए पार्किंग सेड निर्माण किया गया है। अस्पताल परिसर में पार्किंग का व्यवस्था होने से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल देखा गया।

इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार ,राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, रोगी कल्याण समिति सदस्य मो० इसमाइल, नासिर आलम, वकील अहमद ,संतोष कुमार, इत्यादि जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

KishanganjNews:चिकित्सा पदाधिकारी ने पार्किंग स्थल का किया उद्घाटन