किशनगंज/संवादाता
गुरुवार को “जनसंख्या नियंत्रण फाऊंडेशन,” किशनगंज जिला के द्बारा स्थानीय कवीर आश्रम,कवीर चौक, सुभाष पल्ली में श्री गौतम पोद्धार की जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में पहली बैठक आयोजित की गई,। बैठक की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया,
बैठक का उद्देश्य देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर विधेयक लागू किया जाए।आज जिला के विभिन्न प्रखंडों से सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, बड़े उत्साह के साथ सभी सदस्यों ने इस कानून को लागू करने में सहमति जताई।

जिला अध्यक्ष के द्बारा निम्नलिखित सदस्यों को जिला का पदभार दिया गया,श्री मोहन सिंह, उत्तम दास, कृष्ण कांत ठाकुर,(जिला उपाध्यक्ष), अजय गुप्ता, छवि लाल, उज्वल साहा,(सचीव),
हरदेव सिंह,नवीन कुमार सिंह,रवी कुमार (मंडल अध्यक्ष), मनोज तिवारी (संपर्क प्रमुख), मनोज सिंह, बिनोद यादव, अरूण यादव,कमल मोदी (सदस्य)आदि सदस्यों को पदभार दिया गया ।
इस बैठक में मुख्य रूप से रविराज योग गुरु (जिला संयोजक), गौतम पोद्धार (जिला अध्यक्ष), सुबोध माहेश्वरी, आदि सदस्य उपस्थित हुए ।