बेगूसराय में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने खिलाड़ी हुए रवाना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

बिहार के बेगूसराय में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए किशनगंज जिले के दर्जनों खिलाड़ी आज ट्रेन से रवाना हुए । स्टेशन पर अभिभावक और एसोसिएशन से जुड़े सदस्य खिलाड़ियों को विदा करने पहुंचे थे। मालूम हो कि किशनगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन से जुड़े खिलाड़ी राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है ।

गौरतलब हो कि बेगूसराय में 35 वा राज्य स्तरीय ताइक्वांडो एवं आठवां पुमसे प्रतियोगिता 21 और 22 जुलाई को आयोजित किया जाएगा जिसमें किशनगंज जिले के 2 दर्जन से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे ।

बच्चो के कोच शादिक अख्तर ने बताया कि जुबली हॉल टाऊन शिप में खेल का आयोजन होगा और यहां जीत हासिल करने वालें खिलाड़ी आगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हो कर जिले का नाम रौशन करेंगे ।

यही नहीं आयोजित प्रतियोगिता में किशनगंज की सादान परवीन और सादिक अख्तर को निर्णायक के रूप में भी चयनित किया गया है।इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सह अध्यक्ष शिशिर कुमार दास सहित अन्य लोग मौजूद थे जिन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है ।

बेगूसराय में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेने खिलाड़ी हुए रवाना