भारत-नेपाल सीमा से एक पाकिस्तानी समेत दो नेपाली  नागरिक गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सिलीगुड़ी /प्रतिनिधि 

भारत – नेपाल सीमा  पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन की पानीटंकी कंपनी की BIT कर्मियों ने एक पाकिस्तानी नागरिक समेत दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिक की पहचान सैफ उल्लाह (46), मर्दन जिला, पाकिस्तान तथा  नेपाली नागरिक मन बहादुर थापा (51)  होमटांग-6, भोजपुर, कोशिश व मेघ बहादुर थापा (40) रिस्कू-09, उदयपुर, सागरमाथा, नेपाल ललितपुर के रूप में हुई है। 

पूछताछ के दौरान पता चला कि पाकिस्तानी नागरिक की दुबई में एक सुरक्षा कंपनी है और वह नेपाल से लोगों को काम पर रखता है। नेपाली नागरिक हिमालयन गोरखा एचआर नामक एक मैनपावर कंपनी चलाते हैं और पाकिस्तानी नागरिक के साथ मिलकर काम करते हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 18 जुलाई को पाकिस्तानी नागरिक काठमांडू पहुंचा और वह कार से इटहारी में काम पर रखने के लिए साक्षात्कार के लिए आया था। शुक्रवार को साक्षात्कार पूरा होने के बाद तीनों इलाम के लिए रवाना हुए थे। इस बीच रास्ते में उनकी कार खराब हो गई कार की मरम्मत करानी थी इसलिए वे भारत – नेपाल सीमा व खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के  पानीटंकी में ठीक कराने का फैसला किया। इसके बाद शुक्रवार को कार ठीक कराने के लिए पानीटंकी बॉर्डर पार करते समय पिलर संख्या 90/1 से भारत के अंदर लगभग 400 मीटर के क्षेत्र में प्रवेश कर गए।

 इसी दौरान पानीटंकी के न्यू ब्रिज पर तैनात एसएसबी की बीआईटी कर्मियों ने पकड़ लिया। एसएसबी अपनी सारी आवश्यक कार्रवाई पश्चात हिरासत में लिए पाकिस्तानी समेत तीनों को खोरीबाड़ी थाना पुलिस को हवाले कर दिया। पुलिस तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेशी के लिए प्रकिया कर रही है।

भारत-नेपाल सीमा से एक पाकिस्तानी समेत दो नेपाली  नागरिक गिरफ्तार