किशनगंज :बाधित विद्युत आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओ ने मटियारी मुख्य सड़क को किया जाम

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ में विगत कई दिनों से अनियमित बिजली सेवा से उपभोक्ता परेशान होकर मंगलवार को मटियारी मुख्य सड़क को जामकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। विभाग के लचर व्यवस्था व मनमानी के विरुद्ध ग्रामीनों ने उग्र होकर सड़क जाम कर दिया।इस दौरान उग्र भीड़ ने बिजली विभाग के विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी किया।

स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सफ़दर हुसैन अंसारी व प्रसासन के समझा बुझाने के बाद सडक जाम को हटाया गया। सफदर हुसैन अंसारी ने बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के मटियारी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 सुंदरबाड़ी में बिजली पोल पर पुरानी जर्जर सिंगल फेस तार से बिजली संचालित हो रही है।जिसके कारण प्रतिदिन बिजली सेवा ठप हो जाती है।जिसके कारण उपभोक्ता को नियमित बिजली सेवा नहीं मिल रही है।

तार जर्जर हो जाने के कारण आए दिन बिजली संबंधित समस्या उत्पन्न रहती है। पिछले कई दिनों से सुन्दरबाड़ी गांव में लाइट नहीं थे। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीण व बिजली उपभोक्ताओं ने सड़क पर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन अंसारी ने उग्र लोगों को समझ बुझाकर शांत किया और उन्होंने आश्वासन दिया कि बिजली विभाग के अधिकारी से बात कर बिजली सेवा बहाल की जाएगी।

उसके बाद लोगों ने जाम को हटाया।स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर विभागीय मिस्त्री द्वारा बिजली लाइन ठीक कराकर लाइट बहाल कराया है।इधर अंसारी ने बतया कि जब तक जर्जर तार को बदला नहीं जाएगा तब तक सुंदरबाड़ी गांव में बिजली समस्याएं बनी रहेगी।

उन्होंने बिजली विभाग से अनुरोध किया है कि मटयारी पंचायत अंतर्गत जर्जर तार को बदला जाय।बाभनटोली से माली टोला गांव तक बिजली की तार बांस के सहारे लटक रही है,जो बिजली की लचर व्यवस्था का पोल खोल रहा है। उन्होंने जिला पदाधिकारी से संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की मांग की है।

सबसे ज्यादा पड़ गई