किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले में फर्जी सर्टिफिकेट पर शिक्षक की नौकरी करने वाले शिक्षको पर विभागीय शिकंजा कसने लगा है। मालूम हो की दो शिक्षको की सेवा को समाप्त कर दिया गया है ।शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना ने दो शिक्षको की सेवा को समाप्त करने के लिए इस आंशय का पत्र जारी किया है ।

कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना द्वारा पत्र जारी कर कहा गया की सुधीर कुमार पंचायत शिक्षक ,प्राथमिक विद्यालय जंगल बस्ती ,डूबानोची जो की सागर विश्व विद्यालय,मध्य प्रदेश की डी एड की डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे थे,जब उनके प्रमाण पत्र की जांच करवाई गई तो यह जाली पाया गया वही पोठिया प्रखंड के ही रवींद्र कुमार मंडल,पंचायत शिक्षक प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला,चनामना पंचायत नौकट्टा के द्वारा भी उपरोक्त विश्विद्यालय की डिग्री जमा की गई थी जो की फेक पाया गया है ।जिसके बाद दोनो ही शिक्षको की सेवा को समाप्त कर दिया गया ।
बताते चले की निगरानी जांच में भी जिले के 23 शिक्षको की सेवा को बर्खास्त किया गया है ।शिक्षको पर हो रही कारवाई के बाद जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है और बुद्धिजीवी वर्ग इन गुरुजी के करतूतों की चर्चा करते देखे गए की जिनके ऊपर बच्चो के भविष्य संवारने की जवाब देही है वही शिक्षक अगर फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी कर रहे हो तो बच्चो को ये कैसी शिक्षा दे रहे होंगे ।