किशनगंज /प्रतिनिधि
एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को जिले में योगदान किया।एसपी श्री कुमार शुक्रवार को ही किशनगंज पहुंचे।वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे।यहां पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों ने एसपी को गॉड ऑफ ऑनर दिया।इसके बाद कनीय पुलिस अधिकारियों ने नए एसपी का बुके देकर स्वागत किया।
स्वागत के बाद पदभार की पूरी प्रक्रिया हुई।वही पदभार के बाद एसपी पुलिस अधिकारियों से मिलें।एसपी ने पहले दिन ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।साथ ही किशनगंज जिले की भौगोलिक स्थिति की भी जानकारी ली। वहीं एसपी सागर कुमार ने कहा बेहतर पुलिसिंग और क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण जिले में संपन्न करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
बता दें कि एसपी सागर कुमार 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी है।वे इससे पूर्व खगड़िया जिले में बतौर एसपी पदस्थापित थें।
